कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर इंदौर के स्वास्थ्य विभाग ने अब अपने हाथों को और भी मजबूत करना और अपनी टीम को और सशक्त बनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती निकाली गई है, इसी कड़ी में इंदौर में अपर कलेक्टर की मौजूदगी में साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे है। दरअसल इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से सीख लेकर अपने स्टाफ को और भी बढ़ाने की मांग शासन से की है, जिसको संज्ञान में लेकर भर्ती की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके तहत करीब 3000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य विभाग में भर्ती की जा रही है, इसी कड़ी में कई डॉक्टर्स के साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिन्हें इंदौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार पदस्थ किया जाएगा... वहीं डॉक्टर्स के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी भर्तियां निकाली गई थी, जिसके लिए भी जल्द ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।