MS Dhoni driving Tractor in his Farmhouse during Lockdown, Video goes Viral. Chennai Super Kings on Tuesday shared a video of their captain MS Dhoni on his newest beast, while also sharing a video of his wife Sakshi captured on the same evening where Dhoni is seen riding a bike with daughter Ziva. Thala Dhoni meets Raja Sir in his newest beast
भले ही लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट पूरी तरह ठप हो लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी पहले की ही तरह खबरों में बने हुए हैं. इन दिनों धोनी अपने नए वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाए हुए है.सीएसके ने एमएस धोनी का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है..बता दे इस वीडियो में एमएस धोनी ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. एमएस धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#MSDhoni #MSDhonidrivingTractor #CSKVideo