Indian troops in Ladakh delayed the annual summer exercise along the Line of Actual Control in early March after some soldiers were infected by Covid-19, following which Chinese forces moved forward to key strategic positions and cut off access to areas patrolled by Indian forces in the past.
इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक चीन ने भी अपने अभ्यास को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया था लेकिन चीन ने चालाकी दिखाते हुए गलवान घाटी और पैंगोंग शो झील के करीब फिंगर एरिया में तुरंत सैनिकों की तैनाती कर दी। चीनी सैनिकों के पहुंचने के कारण दौलद बेग ओलिड और काराकोरम पास से लेह तक जाने के लिए पिछले साल बनाए गए सड़क से संपर्क टूट जाने का खतरा मंडराने लगा है।
#Ladakh #LAC #IndiaArmy #PLA