सहारनपुर - सहारनपुर में कोरोना वायरस के चलते कुछ विदेशी जमाती नागरिकों को जिला कारागार में बंद किया हुआ है, जिनको जल्द से जल्द उनके घर भेजने के लिए आज जमीयत उलमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी से मिला। जिसमें जमीयत उलमा ए हिंद जिला उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी मौलाना असद हक्कानी ने बताया की, 'जो विदेशी जमाती जिला सहारनपुर कारागार में बंद है, जोकि फिलिस्तीन,सीरिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, मलेशिया, किर्गिस्तान, फ्रांस आदि देशों से हैं। 1 माह से ज्यादा कारागार में इनको हो गया है। ये कुल 57 विदेशी नागरिक हैं। उनकी रिहाई के लिए हम आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से मिले हैं तथा हमने यह दरख्वास्त की है कि, उन पर जो वियोग पंजीकृत किया गया है उसकी चार्जशीट जल्दी फाइल कराई जाए ताकि उस पर जल्दी निर्णय होने के बाद यह लोग अपने घर जा सके।' इसी सिलसिले में आज एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मौलाना अतहर हक्कानी , मौलाना अनवर नदवी , मौलाना मौउव्वल , मौलाना हाजी तौकीर अहमद सीनियर एडवोकेट महताब अली खान के साथ हम लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से मिले तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सद्भावना पूर्वक हमारी बात सुनकर शीघ्र एवं समुचित समाधान का आश्वासन दिया।