दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को दायर आरोप पत्र में पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा (Delhi Riots) के दौरान दंगों और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की हत्या के पीछे एक गहरी साजिश थी, क्योंकि उन्हें निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के नेतृत्व वाली भीड़ द्वारा विशेष रूप से निशाना बनाया गया. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रिचा परिहार के समक्ष दाखिल किया, जिन्होंने मामले पर सुनवाई 16 जून को करना तय किया.