Deepak Chahar Playing Cricket with sister Malati during Lockdown, Watch Video. Indian cricket stars are currently at home with tournaments and training halted due to the nationwide lockdown placed in the country amid coronavirus pandemic.India and Chennai Super Kings pacer Deepak Chahar’s sister Malti shared a video of herself training with her brother deepak chahar.
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स ईवेंट्स पर विराम लगा दिया है। भारत में इसी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। हालांकि, फैन्स और खिलाड़ी आईपीएल को बुरी तरह से मिस कर रहे हैं और सभी चाहते हैं कि आईपीएल इस साल खेला जाए। भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी आईपीएल को भी काफी मिस कर रही हैं।
#DeepakChahar #MalatiChahar #DeepakMalatiPlayingCricket