मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बसरेहर विकास खंड क्षेत्र में चल रहे सेंगर नदी की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी की निर्देशानुसार सफाई न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर नहर की सफाई का कार्य पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा की नहर की सफाई तय मानकों के अनुसार की जाए। ऐसा न पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।