शाजापुर। एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरड़ में पदस्थ शिक्षक महेश पाटीदार के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण हो रही बच्चों की पढ़ाई के नुकसान के कारण शिक्षक का स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग ग्रामवासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षक महेश पाटीदार जो उच्चतर/ माध्यमिक विद्यालय फरड़ में राजनीति विज्ञान के विषय के शिक्षक के रूप में पदस्थ है, जो सीहोर रहते हैं तथा कई दिन तक विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं। इस कारण राजनीति विज्ञान के विषय का पीरियड नहीं लग पा रहा हैं। दूसरे जिले से अप डाउन करने के कारण लगातार अनुपस्थिति व अनियमितता के चलते शिक्षक पाटीदार को प्रभारी प्राचार्य के पद से कुछ माह पूर्व हटाया गया था। इसके बावजूद भी वे लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। आगामी परीक्षा को देखते हुए शिक्षक का स्थानांतरण अन्यत्र कर दूसरे शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।