शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे भारसी मोड़ के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। गुरुवार को क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी देशपाल अपने भतीजे सौरव के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे में सामान खरीदने के लिए आ रहा था, जैसे ही बाइक सवार क्षेत्र के भारसी मोड़ के निकट पहुंचा तो एक अन्य बाइक सवार ने देशपाल की बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाइक सवार देशपाल व सौरव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस से दी 108 एंबुलेंस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां एक घायल की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।