शामली कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर कार में बाइक सवार की मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद कार चालक व बाइक चालक में जमकर तू-तू महीने के बाद बहस छिड़ गई। दोनों वाहन चालकों में बढ़ती भैंस को देखते हुए मौके पर दर्जनों राहगीर भी इकट्ठा हो गए। साथ ही सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। चालकों की बढ़ती बहस को देखते हुए राहगीरों ने दोनों चालकों का बीच-बचाव कर आया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।