जनपद हरदोई के ब्लॉक टडियावा के ग्राम पंचायत भैंसरी गांव स्थित एक घर से चोरों ने 25 हज़ार रुपए समेत जेवर चोरी कर लिए। सुबह जानकारी होने पर ग्रह स्वामिनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसरी निवासी संजू सिंह पत्नी लाखन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति लखनऊ में ठेके दारी करता है बेटा व बेटी पिता के साथ लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहे है वह यहां घर में अकेली रहती थी। 31/05/2020 दिन रविवार समय करीबन 2 बजे की रात वह घर के एक कमरे में सोई थी, देर रात घर में घुसे चोरों ने 25 हजार रुपए सोने की चैन, झाला, बाला, 3 अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, 4 नाक के फूल वा अन्य सामान चोरी कर लिया, सुबह घर का सामान बिखरा वा छत पर बक्सा पड़ा मिला। इन्हे इनके परिवार के ही रमन सिंह उर्फ शुभम सिंह पर शक है फोरिंसिक जांच के चरण में ही रमन सिंह उर्फ शुभम सिंह भाग निकले। रमन के घर वाले गाली गलौज करते है और बोलते है जो करना हो वो करो वो अपनी पहुच और पावर का गन गान गाते है जिससे चोरों के होंसले बुलंद हो रहे है।