इटावा जनपद के कोतवाली क्षेत्र के घटिया अजमत अली निवासी शरद सैनी कार्यक्रमों में फूल-माला आदि की सजावट का काम करता है। उसने बताया कि रविवार शाम लगभग पांच बजे वह अपनी पत्नी रजनी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल चला गया, उसे सोमवार सुबह लौटना था। सोमवार सुबह उसके पड़ोसियों ने उसे फोन पर उसके घर में चोरी हो जाने की घटना बताई। शरद अपने घर पहुंचा तो उसके मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला और कुंडी बाहर से बंद थी। अंदर गया तो टीवी व पंखा चल रहा था और कमरे में अल्मारी खुली व कपड़े, सामान आदि बिखरा पड़ा था। पीडि़त ने नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तहरीर दी जिसमें सात हजार रुपये नकद, दो जोड़ी झुमकी, गले का हार, दो नथुनी, एक अंगूठी, 500 ग्राम पायल आदि चोरी जाने का उल्लेख किया है। कुछ पड़ोसियों ने मौके पर बताया कि चोर उनके भी घर की बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।