Rishabh Pant's mother Saroj Pant and sister Sakshi Pant run a restaurant on the Delhi-Haridwar highway in Roorkee named 'Back to Base'. His worker, who works in the same restaurant has accused Rishabh's family of cheating and bullying. Faiz Alam, who works in Pant's restaurant, has filed a complaint in the Minorities Commission accusing Rishabh Pant's mother and sister.
ऋषभ पंत की माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर एक रेस्टोरेंट चलाते हैं जिसका नाम 'बैक टू बेस' है। पंत के इसी रेस्टोरेंट में काम करने वाले उनके वर्कर ने ऋषभ के परिवार पर धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप लगाया है।पंत के रेस्टोरेंट में काम करने वाले फैज आलम ने ऋषभ पंत की मां और बहन पर आरोप लगाते हुए अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसको लेकर फिलहाल पुलिस ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
#RishabhPant #RishabhPantRestaurant #FaizAlam