Eclipses are spectacular cosmic events that have captured the imaginations of people throughout history. A lunar eclipse happens when the Earth passes between the Sun and the Moon, while a solar eclipse happens when the Moon passes in between the Earth and the Sun. A lunar eclipse can occur on a Full Moon day while a solar eclipse happens on a New Moon n day. June 5, 2020 will see a penumbral lunar eclipse which will last for 3 hours 19 minutes in total.
5 जून को लगने वाला साल का दूसरा ग्रहण कुछ मायनों में बिल्कुल अलग और खास हैं, जी हैं यह ग्रहण सामान्य रूप से लगने वाले चंद्रगहण से बिल्कुल अलग है. इस ग्रहण में आप चांद को देख भी सकते हैं और चांद को देखकर खा-पी भी सकते हैं। यह उपछाया चंद्रग्रहण है जिसमें सूतक नहीं लगता है और इसी के साथ इस दौरान कोई भी कार्य करने की मनाही नहीं होती है, जिसके चलते यह ग्रहण बाकियों से अलग और खास है।
#Chandragrahan #Lunareclipse