Pakistan cricketers like Abdul Razzaq, Sikander Bakht as well as Mushtaq Ahmed have stated that India lost the game deliberately. Last year, former Pakistan captain Waqar Younis had also questioned India’s approach just after the match ended. In his latest YouTube video, Aakash Chopra did not beat around the bush as he hit back at the former Pakistan cricketers. He was highly critical of Waqar as he asked the Pakistan cricketers to have some shame.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिमाग खराब हो चुका है. काम नहीं मिल रहा है. और लॉकडाउन में लगता है दिमाग भी सुन्न हो चुका है. ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि पिछले दिनों एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर ये इल्जाम लगाया कि भारत इंग्लैंड से विश्वकप में जानबूझकर हारा था. ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न पहुंच सके. ये चर्चा तब शुरू हुई जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में उनकी टीम के खिलाफ भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया था. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान से आहत आकाश चोपड़ा ने जमकर उन सारे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लताड़ा है. यहां तक कि चोपड़ा ने कह दिया कि शर्म नहीं आती क्या तुमलोगों को.
#AakashChopra #AbdulRazzaq #EnglandvsIndia