High-resolution satellite images of the Pangong Tso area in Ladakh show the Chinese had built “substantial” structures between Finger 4 and Finger 8, changing the status quo. Colonel S Dinny, who was commanding officer of an Indian Army battalion at Pangong Tso between 2015 and 2017, told The Indian Express that the Chinese have now camped 8 km inside the area which India claims.
कुछ ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंगे त्सो की यथास्थिति में बदलाव कर दिया है। इन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि चीनी सेना ने झील के उत्तरी किनारे पर के इलाकों में अपने टेंट लगा लिए हैं।ये तस्वीरें 27 मई को सामने आई हैं और इन्हें प्लैनेट लैब की तरफ से रिलीज किया गया है। इन तस्वीरों के अध्ययन से साफ होता है कि चीनी सेना ने न सिर्फ फिंगर 8 से फिंगर 4 तक की स्थिति में बदलाव किया है बल्कि उसने एलएसी वाले इलाकों में ढांचें तक तैयार कर लिया है।
#China #GalwanRiver #Ladakh #IndiaChinaTalk