Donald Trump बोले,ज्यादा टेस्ट हों तो India-China में ज्यादा निकलेंगे Corona केस | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

US President Donald Trump has compared the US to other countries, including India, China, regarding Corona testing. Significantly, America is currently the most affected country in the world by Corona virus. The President said in a statement that so far 20 million tests have been done in America. Comparing the rest of the world, Trump said that while Germany has done 40 lakh tests, the number of tests in South Korea is 3 million.

कोरोना टेस्टिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की तुलना भारत, चीन समेत दूसरे देशों से की है.डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर सही तरीके से टेस्ट कराए जाएं तो भारत और चीन में अमेरिका से भी ज्यादा COVID-19 केस निकलेंगे. गौरतलब है कि अमेरिका अभी दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. राष्ट्रपति ने अपने एक बयान में कहा कि अमेरिका में अब तक 2 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. दुनिया के बाकी देशों की तुलना करते हुए ट्रंप ने कहा कि जर्मनी ने जहां 40 लाख टेस्ट किए हैं, वहीं दक्षिण कोरिया में टेस्ट की संख्या 30 लाख है.

#Coronavirus #DonaldTrump

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS