Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday announced that Delhi's borders will be opened for inter-state movement from tomorrow and hospitals in the national capital will be available for people of Delhi only, while Central hospitals will remain open for all.Watch video,
दिल्ली में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि दिल्ली में रोजाना केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ती और अस्पतालों और डॉक्टरों की कमी अब सरकार पर भारी पड़ रही है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा.देखें वीडियो
#Delhi #Kejriwal #Corona