Coronavirus : Delhi Hospitals में कराना है Corona का इलाज तो दिखाने होंगे दस्तावेज | वनइंडिया हिंदी

Views 162

In the capital Delhi, the cases of corona infection are continuously increasing. The number of infected here has crossed 28 thousand. Meanwhile, an order has been issued by the Health Department for government hospitals and private hospitals of Delhi government. It has been told in this order that after showing which documents, people will be treated in these hospitals. Significantly, Arvind Kejriwal told Ravivav that only Delhiites will be treated in government and private hospitals of Delhi government.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. यहां संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों के लिए एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में बताया गया है कि आखिर किन दस्तावेजों को दिखाकर लोगों का इन अस्पतालों में इलाज किया जाएगा. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने रविवाव को कहा था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का इलाज किया जाएगा.

#Coronavirus #DelhiHospitals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS