अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के संगम विहार कॉलोनी के बीचो बीच एक टायर फैक्ट्री संचालित की जा रही है। लॉकडाउन के बाद आज पहले दिन टायर फैक्ट्री खोली गई थी। जिसमें अचानक शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग अपने घर छोड़कर भागने लगे। इतना ही नहीं जिस टायर फैक्ट्री में आग लगी उस टायर फेक्ट्री से चंद कदमों की दूरी पर दो पटाखों की फैक्ट्री भी है। अगर आग उन पटाखों की फैक्ट्री तक पहुंच जाती क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।