In today's time, people are ready to do anything to get a slim body. In the gym, sweating, dieting or use of medical supplements, people do not hesitate to do all this to lose weight. Many times people fall asleep at night without food for the purpose of weight loss. But many times there is also a lack of nutrition in the body of people in the process of losing weight. In this case, let us know what the consequences can be without sleeping at night.
आज के समय में लोग छरहरी काया पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। जिम में पसीना बहाना हो, डाइटिंग या फिर मेडिकल सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल, वजन कम करने के लिए लोग ये सब करने से भी नहीं हिचकते हैं। कई बार वेट लॉस के उद्देश्य से लोग रात को बिना भोजन किये ही सो जाते हैं। लेकिन कई बार वजन कम करने के चक्कर में लोगों के शरीर में पोषण की भी कमी हो जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रात को बिना खाए सोने के क्या हो सकते हैं दुष्परिणाम
#WeightLossTips #WeightLossFood