मन में किसी की भलाई करने की इच्छा हो तो वह लोगों के लिए नजीर बन जाती है और उस नजीर पर लोग काम करते हुए लोगों का भला करते चले जाते हैं। बात मक्सी कि यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल ने अपने परिसर में स्थित दुकानदारों का ₹100000 किराया माफ किया। फिर क्या था दूसरे लोगों ने भी प्रेरणा लेकर अपने परिसर में स्थित दुकानदारों का किराया माफ कर दिया और दुकानदारों ने अपनी सहायता के उपलक्ष में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल और नर्मदा मार्केट के राम रतन मंडलोई जीजा का साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत भी कर दिया।