Military commanders of India and China are scheduled to meet today at Moldo on the Chinese side of the Line of Actual Control (LAC), to discuss the ongoing dispute along the LAC in Eastern Ladakh.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर उपजे तनाव को कम करने के लिए आज एक बार फिर दोनों देशों के डिवीजन-कमांडर्स यानी मेजर जनरल स्तर के बीच बातचीत हो सकती है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 6 जून को भी कई घंटे तक सीमा-विवाद को लेकर बैठक हुई थी. इससे पहले 6 जून को हुई बैठक में दोनों देशों के कमांडरों में इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत और चीन के बीच सीमा के सभी 4 फेस ऑफ पर सैन्य कमांडरों के बीच मीटिंग की जाएगी.
#China #GalwanRiver #Ladakh #IndiaChinaTalk