Rohit Sharma post an emotional message to Yuvraj Singh on his retirement anniversary|वनइंडिया हिंदी

Views 754

On the first anniversary of his retirement from international cricket, wishes poured in for Yuvraj Singh. The World Cup hero got a special message from his former teammate Rohit Sharma. Rohit Sharma took to social media to post an emotional message to his former teammate after Yuvraj Singh thanked his fans and well-wishers for making the anniversary a 'special day'. Notably, #MissYouYuvi was among the top trends on social media on the anniversary of Yuvraj's retirement.

युवराज सिंह का करियर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. युवराज सिंह के जीवन में दो दौर आए. एक कैंसर से पहले का और एक कैंसर को मात देने के बाद का. कैंसर को मात देने के बाद भी युवी इंडिया के लिए खेल गए और अपना वनडे क्रिकेट में उन्होंने उच्च स्कोर भी बनाया इंग्लैंड के खिलाफ. ये एक जाबांज खिलाड़ी ही कर सकता है. युवराज सिंह भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बड़े मौके पर टीम के लिए प्रदर्शन किया है. इसमें साल 2000 का चैपियंस ट्रॉफी, 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप शामिल है. युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाए संदेश दी और ट्वीट कर लिखा, ''मुझे लगता था कि आप कुछ और समय से तक क्रिकेट खेल सकते थे.

#Rohit Sharma #YuvrajSingh #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS