Finance Minister Nirmala Sitharaman on Thursday took a dig at noted historian Ramchandra Guha after he had initially posted a tweet quoting a British author, leading to a debate on social media.It ended with Sitharaman telling Guha that the economy is in "safe hands" and that he does not need to worry.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इतिहासकार रामचंद्र गुहा के बीच गुरुवार को टि्वटर वॉर चली. वित्त मंत्री ने रामचंद्र गुहा से कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ‘सुरक्षित हाथों’ में है. इससे पहले इतिहासकार ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्राट की 1939 की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात आर्थिक रूप से मजबूत था ‘सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा था.’
#NirmalaSitharaman #RamchandraGuha #Economy