शामली की कांधला पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश कर रही है। चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। युवती के पिता ने थाने पर नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने आरोपी को गंगेरू मार्ग से गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है।