काधला। कांधला पुलिस ने एक युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया है। क्षेत्र की एक युवती ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर एक आरोपी युवक पर आरोप लगाया था कि आरोपी युवक उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उसे परेशान करता रहता है। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर पीड़िता का आश्वासन देते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी शनिवार को स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।