प्राधिकरण बोर्ड की 130वीं बैठक अध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण/मण्डलायुक्त, डाॅ0 सुधीर एम0 बोबडे की अध्यक्षता में प्राधिकरण प्रथम तल पर स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें 12 प्रस्ताव एवं 4 अनुपूरक प्रस्ताव सहित कुल 16 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। बैठक के प्रारम्भ में प्राधिकरण की गत बैठक बोर्ड दिनांक 04.02.2020 की कार्यवाही की पुष्टि हुई तथा पिछली 129वीं बोर्ड़ बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। जिस पर बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान की गयी प्रस्तुत प्रस्तावों पर निम्नानुसार निर्णय लिया गया है ।