Amidst the havoc of the Corona infection, pictures have surfaced of the rules of lockdown from Rajasthan. Hundreds of people attended the Panchayat meeting in Karauli district. In this panchayat, heavy distancing of social distancing was blown. People were seen sitting close to each other as before. Most of the people who attended the panchayat were seen in the crowd without a mask.
कोरोना संक्रमण के कहर के बीच राजस्थान से लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. करौली जिले में पंचायत की बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। लोग पहले की ही तरह एक दूसरे से सटकर बैठे नजर आए। पंचायत में शामिल हुए अधिकतर लोग बिना मास्क के ही भीड़ में शामिल नजर आए।
#Rajasthan #Lockdown #KarauliLockdown