नन्ही बालिका गीतकौर रातोंरात बालीवुड की डांसिंग स्टार बन गई। गीत कौर के डांस विडीयो को बालीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया था। इसके बाद तो बालीवुड की कई सैलिब्रिटिज ने भी इस विडीयो को रिट्विट और लाइक किया। बालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्र्राफर ने उक्त बालिका को अपनी फिल्म में लेने की घोषणा भी कर दी है। रातोंरात बालीवुड में छा जाने की यह कहानी शुक्रवार को शुरु हुई,जब सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने रतलाम के न्यूरोड की निवासी छ:वर्षीय बालिका गीत कौर बग्गा का एक डांस विडीयो ट्विट किया। देखते ही देखते यह विडीयो वायरल हो गया और मात्र एक ही दिन में इस विडीयो को साढे तीन लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। इसके बाद तो सायबर स्पेस पर इस बालिका के विडीयो को देखने और लाइक करने की होड मच गई। कई नेशनल न्यूज चैनल्स और राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में गीत कौर छा गई। बालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्र्राफर बास्को मार्टिन ने तो नन्ही बालिका को आनलाइन लेकर उससे चर्चा भी की और अपनी अगली फिल्म में उसे लेने की घोषणा कर दी। बास्को मार्टिन के अलावा रेमो डिसूजा जैसे कई अन्य बालीवुड हस्तियों ने भी गीत कौर के नृत्य कौशल की सराहना की। व्योम डांस स्टुडियो से सीखा डांस रातोंरात डांसिंग स्टार बनी गीत कौर ने डांस की ट्रेनिंग रतलाम के व्योम डांस स्टुडियो से ली है। व्योम डांस स्टुडियो के संचालक और गीत कौर के डांस प्रशिक्षक प्रेम स्वामी ने बताया कि गीत कौर लगभग डेढ साल से डांस का प्रशिक्षण ले रही है।