पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा कि जो कहा वो किया राज्य ने जितनी ट्रेनों की मांग की, उससे अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि रेल मंत्रालय जो कहता है, वो करता है। राज्यों ने जितनी ट्रेनों की मांग की, भारतीय रेल द्वारा उससे अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराई गयी हैं। इसके अलावा रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव की सोमवार को इस संदर्भ में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को भी ट्वीट किया। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने सोमवार को कहा था कि रेल मंत्रालय ने 4 जून से 14 जून के बीच राज्यों की मांग से, कहीं ज्यादा 222 ट्रेनें चलायी हैं।