झांसी में शासन द्वारा मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विधायक और भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां। कस्बा समथर की नगर पालिका में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, और भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष झांसी जमुना प्रसाद कुशवाहा, चेयरमैन जितेंद्र यादव और अधिशासी अभियंता मुहम्मद कालिम की देखरेख में शासन द्वारा नियुक्त पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में सभी पार्षदों को उपजिलाधिकारी मंजूर अहमद द्वारा अपने कर्त्तव्यों को निष्ठा पूर्ण निभाने की शपथ दिलाई गई, जहां विधायक और जिला अध्यक्ष के द्वारा सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।