झांसी की बेटी ने किया बॉलीवुड में नाम रोशन

Bulletin 2020-06-16

Views 20

उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में अपने दूसरे म्यूजिक वीडियो के साथ ही स्थान बनाया है। उन्नति पांडे ने कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह बड़े बड़े कलाकार हासिल नही कर पाते हैं। उनका दूसरा म्यूजिक वीडियो मेनू छड़के 12 जून को लॉन्च हुआ है। इस वीडियो ने बॉलीवुड में धूम मचा दी है। झांसी के गंदीघर का टपरा मोहल्ले में रहने वाली उन्नति पांडे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह झांसी की ख्याति प्राप्त समाजसेवी दिलीप पांडे की पुत्री हैं। मात्र 16 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल करने वाली उन्नति पांडे ने झांसी का नाम बॉलीवुड में रोशन किया है। उन्नति पांडे बताती हैं कि उन्होंने एकता कपूर की बालाजी इंस्टीट्यूट मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग की है। वहां पर डेढ़ वर्ष से पहले ट्रेनिंग ले रही थी। उन्होंने बताया कि द बॉयस एमटीवी फेम सिंगर अदनान अहमद के बोन कैम प्रोडक्शन के तले 12 जून को उनका वीडियो मैनू छडके लांच हुआ है। इसमें उनके साथ अदनान अहमद भी हैं। इससे पूर्व जनवरी माह में उनकी वेब सीरीज लॉन्च हुई थी जिसने धूम मचा दी थी। उन्नति पांडे ने बताया कि वह शीघ्र ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। वह बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स के संपर्क में हैं और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए हैं। कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। कोरोना ने उन्हें मुम्बई जाने से रोक दिया है। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता दिलीप पांडे समेत अपने पूरे परिवार को देती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS