रामपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कराने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मास्टर माइंड कंप्यूटर साइंस के थर्ड ईयर का छात्र भी गिरफ्तार हुए है।पुलिस ने इस गैंग द्वारा ठगी के पेसो से खरीदा गया समान भी बरामद किया है। इनके खाते में 17 लाख रुपये भी मिले है और ये करीब 40 लोगो को ठग चुके थे। पुलिस के अनुसार ये एसबीआई के खातों को निशाना बनाते थे और 5,000 तक कि ठगी करते थे क्योंकि 5000 रुपये तक के ट्रांसज़ेशन के लिए ओटीपी नही आता है। ये लोग पेमेंट गेटवे यूज़ करके समान खरीदते है लेकिन केश नही निकालते थे। पुलिस के अनुसार इन लोगो ने एसबीआई के किसी लूपहोल का पता कर लिया था जिसको हम सार्वजनिक नही कर सकते इसके लिए हम एसबीआई को भी लिख रहे है। पुलिस ने इसके कब्जे/निशादेही पर ऑनलाइन ठगी किये 3770 रूपये नगद एवं ऑनलाइन ठगी किये गये पेसों से खरीदा गया सामान जिसकी कीमत लगभग- 8,55,990 रूपये (आठ लाख, पचपन हजार नौ सो नब्बे रूपये) है। पुलिस ने जिन लोगो को गिरफ्तार किया है उनमें मास्टर माइंड विजयन्त पटेल, प्रजावल पाठक, आदित्य गंगवार और अमित कुमार शामिल है। इनके पास से ऑनलाइन ठगी किये गये पैसों से खरीदा गया सामान भी बरामद हुआ है जिसमे 09 मोबाईल फोन, 02 आईफोन, 01 रेडमी, 01 वन प्लस 7टी, 04 मोबाईल सैमसंग कम्पनी, 01 मोबाईल आनर कम्पनी का जिनकी कीमत लगभग 02 लाख रूपये है। 02 लैपटाप -(एक असुस एंव एक एचपी कम्पनी का जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है। एक सैमसंग कम्पनी की एलईडी जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रूपये है।