इंदौर में पुलिस ने चोरी के आरोप में 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया है इन महिलाओं ने स्टूडियो से लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था। दरअसल इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने चोरी के आरोप में 11 महिलाओं को पकड़ा है। सभी महिलाएं गांधी नगर स्थित गोम्मटगिरी मल्टी की रहने वाली हैं। टीआई ने बताया कि आडा बाजार के दुकान संचालक रूपेश ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान मां कालका स्टूडियो में चोरी हो गई है। दुकान की खिड़की टूटी थी। दुकान से कैमरे, मोबाइल, कम्प्युटर, प्रिंटर समेत 4.50 लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सूचना मिली कि कुछ महिलाएं कोष्टि समाज की धर्मशाला के पीछे माल का बंटवारा करने के बाद सस्ते में बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और उन्हें माल समेत दबोच लिया। अब महिलाओं से शहर में हुईं चोरी की दूसरी वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।