राजयसभा चुनाव: भाजपा विधायकों की होटल में बाड़ेबंदी देख कोरोना को क्या मलाल हो रहा है ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से

Patrika 2020-06-16

Views 129

जयपुर। राज्यसभा चुनाव में 19 जून को होने वाले मतदान से पूर्व जहां राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों की बाड़ाबंदी की है तो वहीं अब तक बाड़ाबंदी से दूर रही भाजपा भी सेंधमारी के डर से अपने विधायकों की आज से बाड़ाबंदी कर रही है। भाजपा के 72 विधायकों की आज सीतापुरा स्थित एक बड़े होटल में बाड़ाबंदी शुरू होगी। भाजपा की बाड़ाबंदी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(रालोपा) के तीनों विधायक भी शामिल होंगे। दोपहर बाद इन विधायकों को होटल में शिफ्ट किया गया जाएगा, जहां 19 जून को मतदान वाले दिन ही इन विधायकों को मतदान के लिए विधानसभा लाया जाएगा।
सूत्रों की माने तो बाड़ाबंदी में ही भाजपा के विधायकों को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाजपा के कई केंद्रीय भी जयपुर पहुंच चुके हैं। सोमवार को ही भाजपा विधायकों को निर्देश जारी कर अपना जरुरत का सामान साथ लाने को कहा गया था।
आज विधायक दल की बैठक
वहीं बाड़ाबंदी से पूर्व सभी विधायकों को भाजपा मुख्यालय बुलाया गया है, जहां सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में भाजपा नेता वी.मुरलीधर राव, अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा विधायकों को एकजुट रहने का मंत्र देंगे। बैठक के बाद भाजपा और रालोपा विधायकों को बसों के जरिए सीतापुरा स्थित एक होटल ले जाया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है। संख्याबल के लिहाज से दो सीटें कांग्रेस और एक सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। कांग्रेस के पास 125 विधायकों के समर्थन का दावा है तो भाजपा के 72 और तीन रालोपा विधायक हैं। कांग्रेस ने के.सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा ने राजेंद्र गहलोत को उम्मीदवार बनाने के साथ ही पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत को भी चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे चुनाव में मतदान कराए जाने की नौबत आ गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS