After the martyrdom of 20 Indian soldiers in the Galvan Valley of Ladakh, the whole country is angry. protest are being carried out everywhere and there is a demand to avenge China's fraud. At the same time, the Confederation of All India Traders, ie CAT, has prepared to hurt China financially. Under the first phase campaign, we have released a list of more than 500 items. Under this, there are more than 3 thousand such goods which are made in China, but till now these goods were being imported from China in the greed of cheap.
लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गुस्से में है. जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और चीन की धोखेबाजी का बदला लेने की मांग की जा रही है. वहीं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी कर ली है. पहले चरण के अभियान के अंतर्गत हमने 500 से अधिक वस्तुओं की सूची जारी की है. इसके अंतर्गत 3 हजार से अधिक ऐसे सामान हैं जो चीन में बनते हैं लेकिन सस्ते के लालच में अब तक ये सामान चीन से आयात किया जा रहा था..
#BoycottChineseProducts #IndiaChinaRift #oneindiahindi