Condemning the attack on Indian soldiers by Chinese troops in eastern Ladakh’s Galwan valley, the Confederation of All India Traders (CAIT) on Wednesday called for boycott of Chinese goods.“We have taken a firm pledge to boycott Chinese products and urged the government to take steps, such as cancelling of Chinese contracts and making rules for withdrawing investment by Chinese companies into Indian start-ups and corporations, said CAIT secretary general Praveen Khandelwal.
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बढ़ने और LAC पर हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद अब भारत के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग अब चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि चीन का आधा बाजार भारत पर निर्भर है. ये जानते हुए भी चीन इस तरह की हरकत कर रहा है उससे भारत को अब पूरी तरह से चीन का बहिष्कार कर देना चाहिए.देखें वीडियो
#BoycottChineseProducts #CAIT #IndiaChinaTension