Ben Stokes will lead England vs West Indies like Virat Kohli says Skipper Joe Root| वनइंडिया हिंदी

Views 94

captain Joe Root sees a shade of Virat Kohli in his deputy Ben Stokes and feels the flamboyant all-rounder will lead by example like the Indian skipper if he has to take charge during the three-Test series against the West Indies beginning July 8. "You know Virat (Kohli) goes out there and performs and expects everyone to go and do the same within the same team and I imagine that's how Ben will go about his business," the premier English batsman said in a chat show on Sony Ten's 'Pit Stop'.

इंग्लैंड को नया कप्तान मिलने वाला है. जो रुट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने वाले हैं. स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को लीड करते हुए नजर आएँगे. दरअसल जो रूट की पत्नी मां बनने वाली है और इसी वजह से वो उनके साथ रहेंगे. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उन्हें उपकप्तान बेन स्टोक्स में विराट कोहली की छवि नजर आती है और उनका मानना है कि स्टोक्स कोहली की तरह ही कप्तानी करने वाले हैं. जो रूट ने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा, "विराट खुद जिस तरह से खेलता है और टीम के हर सदस्य से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रखता है . मुझे लगता है कि बेन भी उसी तरह से कप्तानी करेगा. "

#BenStokes #England #JoeRoot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS