कोतवाली बेहट के ग्राम लोदीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक धार्मिक स्थल(रविदास मंदिर) को निशाना बना कर हजारों रुपए की नकदी पर किया हाथ साफ। दानपात्र उखाड़कर दानपात्र को नाले में डाल गए अज्ञात चोर। सुबह होते ही ग्रामीणों ने मंदिर के दानपात्र को नाले में पड़ा पाया। धार्मिक स्थल में चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।