इंदौर में जल्द ही धार्मिक स्थल खोले जा सकते है, इस बात के संकेत नगर निगम की तरफ से मिले है| नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर में नगर निगम ने अपनी तरफ से व्यवस्थाओं संबंधित तैयारियां भी शुरू कर दी है। दरअसल लॉकडाउन के बाद अधिकांश क्षेत्रों को अनलॉक भी कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल इंदौर में धार्मिक स्थलों को खोले जाने संबंधी कोई निर्णय सामने नहीं आया है, लेकिन नगर निगम से इस बात के संकेत मिले है कि जल्द ही शहर के धार्मिक स्थल खोले जा सकते है| नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक नगर निगम ने मंदिर की व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियां अपनी तरफ से शुरू कर दी है। मंदिर में सेंसर युक्त घंटिया भी लगाई जा चुकी है। साथ ही तय किया जा रहा है कि किस तरह से बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गणेश जी के दर्शन करवाएं जाए। इसके साथ ही साथ किन किन स्थानों पर सैनिटाइजर लगाया जाए और किन तरीकों से श्रद्धालुओं की संख्याओं को भी नियंत्रित रखा जाए। इसके संबंध में भी काफी कुछ योजना तैयार की जा चुकी है।गौरतलब है कि इंदौर शहर में खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। ऐसे में कोरोना वायरस के मद्देनजर सबसे ज्यादा व्यवस्था इसी मंदिर में की जानी है, जिसको लेकर व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारियां इस बात का संकेत है कि जल्द ही मंदिरों को भी खोले जाने संबंधी अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।