अमेठी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग में 20 शहीदों जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय सेना के शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट किया गया जिसमें एबीवीपी के राहुल कौशल विद्यार्थी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा की लंबे समय बाद चीन ने जो यह कायरतापूर्ण जो यह हरकत की हैं जो क्षमा योग्य नहीं है। अब समय ना व्यतीत करते हुए चीन के इस कायरता पूर्ण हरकत के लिए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और चीनी सामान का बहिष्कार के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि आगे से कोई भी चीनी सामान नही खरीदें। श्रद्धांजलि के इस घड़ी मे नगर मंत्री करुणेश साहू तहसील संयोजक प्रवीण पांडे तहसील संयोजक एसएफडी विनय तिवारी शैलेंद्र यादव सचिन अग्राहरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।