शाजापुर- राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के कार्यालय पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आज ही के दिन 14 फरवरी 1931 को सुखदेव राजगुरु भगत सिंह को लाहौर में फांसी दी गई थी! ऐसे महान क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि पूर्वक राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिल कर श्रद्धांजलि दी! अनिल जी बंजारा धर्मेंद्र शर्मा संतोष जी पाटीदार मुकेश केवट शिव नारायण पवार दीपक केवट दिलीप पवार महेश चंद्रवंशी नंदकिशोर राज प्रजापत करण कुशवाहा बबलू सूर्यवंशी रामबाबू एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे!