राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त" जय शिव" के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर भारत माता की महान वीरांगना एवं योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के पावन बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। देश भक्ति को उत्प्रेरित कर राष्ट्र की रक्षा के संकल्प के साथ चीन व भारत विवाद में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की गई कि नेपाल, चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान की सीमाओं पर सेना की बढ़ोतरी की जाए और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दी जाए एवं समग्र समाज से अपील की गई कि चीनी सामान का बहिष्कार करें।