अमेठी: कुनबे संग धरने पर बैठा सेना का जवान, प्रशासन से मिले दर्द पर छलकी आंखें

Bulletin 2020-06-19

Views 16

सरहद पर देश की सेवा करते हुए मेहनत से कमाए पैसों से सेना के जवान ने जमीन खरीदी। जिसे गांव के सरहंगो ने कब्जा कर लिया और जवान के बीवी-बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे। इससे आहत जवान आज परिवार संग अमेठी तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया। प्रशासन के कोरे आश्वासन और धमकी से तंग सेना का जवान मीडिया के सामने आया तो उसकी आंखें छलक गई। जानकारी के अनुसार मामला जिले के संग्रामपुर थाना अन्तर्गत कनू केवलापुर गांव का है। गांव निवासी बृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात है। आज वो पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक से डेढ़ साल पहले मैने एक जमीन बैनामा लिया था। जिसकी सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था। एससीएसटी के सात से आठ लोग जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं हमारी जमीन को कब्जा कर लिया और जाने से मना कर रहे। जवान ने बताया कि दबंग लोग हमारी बीवी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे। हम क्या करें? हम डीएम को एप्लीकेशन दे चुके हैं, एसडीएम से दो बार मिल चुके और आज तीसरी बार आया हूं। एसओ और सीओ से भी मिल चुका। आश्वासन मिला की राजस्व की टीम जाए तभी कब्जा कराऊंगा। राजस्व टीम बोलती है आप सिविल कोर्ट जाईए। जवान ने बताया कि मैं बार्डर पर ड्यूटी कर रहा हूं। मेरी जहां पर ड्यूटी है वहां से 500-700 किलोमीटर दूर पाकिस्तान का बार्डर है। वहां 24 घंटे बर्फ पड़ती है। और हां प्रशासन हमारी जमीन की सुरक्षा नही कर पा रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS