मंदसौर। पिछले डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिलने से नाराज गरोठ तहसील पुजारी संघ के पुजारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय गरोठ में धरना दिया गया। पुजारी संघ के लोगों का कहना है कि हमने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया। विधायक देवीलाल धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से हमारे द्वारा गुहार लगाई, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को मानदेय के लिए आग्रह किया। लेकिन आज तक हम पुजारी लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए मजबूरन आज हम सभी लोगों को धरने पर बैठना पड़ा है। वही पुजारियों का यह भी कहना है की यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम आगे सब पुजारी मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।