अमेठी. ज़िले के थाना संग्रामपुर अंतर्गत टीकरमाफी चौकी के करनाईपुर गांव निवासी लालजी वर्मा पुत्र शोभा नाथ वर्मा 28 वर्ष गुरुवार रात लगभग 10 बजे घर की लाईट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। आनन-फानन में घरवाले युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल मुशीगंज लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के छोटे भाई की बारात वापस आई थी घर में शादी का माहौल था सभी रिश्तेदार घर मे थे तभी घर की लाईट खराब हो गई। लाईट ठीक करते समय करंट के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची टीकरमाफी पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।