Sushant Suicide Case: Mumbai Police asks for contract copy signed between Yash Raj Films & Sushant Singh Rajput. Mumbai Police on Thursday asked Yash Raj Films to submit a copy of the contract between the film production house and Bollywood actor Sushant Singh Rajput in connection to the latter's suicide investigation.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जोरशोर से जांच कर रही है। करीब 10 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वहीं, अब पुलिस ने गुरुवार को यशराज फिल्म्स से उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी जल्द जमा करने को कहा। बता दें, सुशांत के केस में यशराज फिल्म्स पर बड़ा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सुशांत को बैन कर दिया था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है
#SushantSinghRajput #SushantSinghDeath #YashRajFilms