Mumbai Police Investigating Every Angle of Sushant Singh's Death, Records 27 statements. Actor Sushant Singh Rajput's untimely demise created shockwaves in the country. Many of his fans and well-wishers have expressed their grief by demanding justice for the actor. Police has issued a statement clarifying the status of the case. DCP Abhishek Trimukhe who is in charge of Zone 9 has issued a statement.
सुशांत के निधन से सभी लोग दुखी हैं. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फैन्स भी लगातार उनको न्याय दिलाने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इसी बीच सुशांत के निधन के बाद पुलिस यशराज फिल्म्स के कॉस्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी ऑफिशियल द्वारा दी गई है. मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं एक्टर के डिप्रेशन का कारण प्रोफेशनल दुश्मनी तो नहीं था
#SushantSinghRajput #MumbaiPolice #YashRajFilms