West Indies all-rounder Kirk Edwards admitted that he and Chris Gayle were fighting back tears as Sachin Tendulkar gave his famous farewell speech at the Wankhede Stadium after his final Test match in 2013. India had beaten the Darren Sammy-led West Indies by an innings and 126 runs. Tendulkar himself scored 74 while Cheteshwar Pujara and Rohit Sharma scored centuries. "I had my shades on. I was next to Gayle as well. Both of us were sniffing (tearing up). said'Kirk Edwards.
16 नंबर 2013, इस दिन क्रिकेट के भगवान ने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कहा था. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. विंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ. ये तेंदुलकर का 200 वां टेस्ट मैच भी था. उन्होंने साल 2012 में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर, टेस्ट क्रिकेट वो एक और साल ज्यादा खेल लिए. सचिन तेंदुलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पहले से भी नहीं खेल रहे थे. विंडीज के खिलाफ अपने आखिरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने 74 रन बनाए थे. भारत ने सचिन के आखिरी मैच में डैरेन सैमी की कप्तानी विंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था. उस दिन हर हिन्दुस्तानी और सच्चे क्रिकेट फैंस की आँखें नम थी. और ऐसा ही कुछ विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भी था.
#SachinTendulkar #ChrisGayle #India